जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया

रूद्रपुर 23 अगस्त,2021- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ के माध्यम से 09 अगस्त से 31 अक्टूबर तक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि 01 नवम्बर 2021 को एकीकृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा व 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां की जा सकेगीं। उन्होने बताया कि दिनांक 13,14, 27 व 28 नवम्बर 2021 को विशेष अभियान चलाया जायेगा एवं 20 दिसम्बर 2021 को प्राप्त दावे/आपत्तियो की सुनवाई की जायेगी एवं 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत वर्तमान मतदेय स्थलों में मतदाताओं की अधिकतम 1200 संख्या निर्धारित करते हुये मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक मतदेय स्थल में सम्मिलित अनुभागों के गठन, कन्ट्रोल टेबल को अध्यावधिक किये जाने की कार्यवाही भी सम्पादित की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित को निर्देश दिये है कि उपरोक्त गतिविधियों के साथ-साथ इस अवधि में प्राप्त प्रारूप- 6, 6क, 7,8 एवं 8क का निस्तारण भी नियत समय सीमा को ध्यान में रखते हुये पूर्ण किया जाये ताकि 01 नवम्बर 2021 को सभी पदाभिहित स्थलों पर आलेख निर्वाचक नामावली का प्रकाशन सुनिश्चित किया जा सकें। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करते हुये उक्तानुसार 01 जनवरी,2022 की अर्हता तिथि के आधार पर सम्पादित होने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण सम्बन्धी कार्य के साथ पुनरीक्षण पूर्व सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की सभी तैयारियां सुनिश्चित करते हुये समय पर कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
———————————————
संजय कुमार छिम्वाल जिला सूचना अधिकारी/सहायक निदेशक मत्स्य मो0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023