बंद करे

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने विकास भवन सभागार में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 28/07/2021
IMG_9508vzs

रूद्रपुर 26 जुलाई,2021- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने विकास भवन सभागार में वात्सल्य योजना की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में उन परिवारों को चिन्हित करें जिनकी मार्च,2020 के बाद कोविड-19 संक्रमण या अन्य किसी बीमारी के कारण मृत्यु हुई है उन परिवारो का सत्यापन करते हुये सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें व आपस में समन्वय बनाते हुये कार्य करे ताकि कोई भी व्यक्ति इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित न रह जाये। उन्होने कहा कि जिसके स्तर से कार्यो मंे हिला हवाली की जायेगी सम्बन्धित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त आवेदनो व निस्तारित आवेदनो की रिपोर्ट प्रत्येक दिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने तहसीलदार, सीडीपीओ को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय बनाते हुये उक्त योजना से सम्बन्धित समीक्षा बैठक करना सुनिश्चित करें ताकि प्रगति की समीक्षा तहसील स्तर पर की जा सकें व सम्बन्धित अधिकारी प्राप्त आवेदनों का भलिभांति परीक्षण करने उपरांत ही सम्बन्धित अधिकारी को उपलब्ध कराये एवं आगामी बैठक में सम्बन्धित अधिकारी लम्बित आवेदनों की अद्यतन स्थिति की  सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें एवं अपने-अपने क्षेत्रों में उक्त योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाये ताकि पात्र व्यक्ति योजना लाभ ले सकें।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित तहसीलदार व सीडीपीओ उपस्थित थे।

————————–

केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com