अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्ष्ता में वन भूमि हस्तान्तरण के सम्बन्ध समीक्षा बैठक आयोजित हुई

रूद्रपुर 28 जून 2021- अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान की अध्यक्ष्ता में वन भूमि हस्तान्तरण के सम्बन्ध समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होने समी़क्षा के दौरान विभिन्न विभागों से भूमि हस्तान्तरण के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली। उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य की प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करें। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद खटीमा को निर्देश दिये कि भूमि हस्तान्तरण में आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु अपने उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र अवगत कराये ताकि ससमय समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। उन्होने अधिशासी अधिकारी जसपुर को निर्देश दिये कि वन भूमि हस्तान्तरण में लगी अपत्तियों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित एसडीएम से समन्वय बना के आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिर्पोट प्रस्तुत करें। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत खटीमा को निर्देश दिये कि भूति हस्तान्तरण में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर दो दिन में प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वन भूमि हस्तान्तरण के मामले में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु वन विभाग से समन्वय बना के तेजी से कार्य करें एवं कार्यों की प्रगति रिर्पोट शीघ्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, डीएफओ डाॅ0 अभिलाषा, ओसी विवेक प्रकाश, जिला क्रीड़ा अधिकारी रशिका सिद्दकी, एनएचएआई ई0 पारस त्यागी, इन्जिनियर सिचाई विभाग विशाल प्रसाद, एसआईआईपी एसएसबी लालजीत आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
————————————————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023