बंद करे

टुकटुक सं0-UK06ER2467  के दुर्घटनाग्रस्त होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा मजिस्ट्रीयल जाॅच के निर्देश पारित किये गये है

प्रकाशित तिथि : 21/10/2020

रूद्रपुर 20 अक्टूबर 2020- दिनांक 28 नवम्बर 2019 समय 12ः56 दुर्घटना स्थल मलिक काॅलोनी, रूद्रपुर में टुकटुक सं0-UK06ER2467  के दुर्घटनाग्रस्त होने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा मजिस्ट्रीयल जाॅच के निर्देश पारित किये गये है
उप मजिस्ट्रेट रूद्रपुर विशाल मिश्रा को जाॅच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया गया है कि क्षेत्रान्र्तगत घटित दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जाॅच के सम्बन्ध में सम्पूर्ण पहलुओं की विस्तृत जाॅच करते हुए जाॅच आख्या तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उप जिलाधिकारी ने कहा है कि उक्त घटना/प्रकरण के सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति जानकारी रखता हो या कथन करना चाहता है तो वह विज्ञप्ति जारी होने के 03 दिन के भीतर साक्ष्य सहित अपना कथन प्रस्तुत कर सकता है अथवा इस कार्यालय की मेल Email ID-sdmrudrapur4@gmail.com पर भी उपलब्ध करा सकते है।

– – – –
योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी
मो0न0-7055007008
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी
मो0न0-7055007023

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल – diousnagar2013@gmail.com