अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों हेतु हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
रूद्रपुर 15 जुलाई 2020- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों हेतु हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी आर0के0 पन्त ने बताया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों हेतु जनपद उधमसिंह नगर में 01 अगस्त 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय छः मासिक प्रशिक्षण इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को समूह ‘ग‘ के पदों पर सेवायोजित कराने के उद्देश्य से शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केन्द्र, दिनेशपुर, (आई.टी.आई.परिसर) उधमसिंह नगर में संचालित किया जाएगा। उन्होने बताया उक्त वर्ग के अभ्यार्थियों को हिन्दी टंकण लिपिकीय व्यवसाय के अतिरिक्त सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित, सचिवालय पद्धति, बुककीपिंग एकाउन्टैंसी तथा प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ कम्प्यूटर प्रशिक्षण का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।