बंद करे

शस्त्र लाईसंेसधारको के लाईसेंस एनडीएएल पोर्टल पर आॅनलाईन किये जा रहे है

प्रकाशित तिथि : 08/06/2020

रूद्रपुर 06 जून- जनपद के अवशेष शस्त्र लाईसंेसधारको के लाईसेंस एनडीएएल पोर्टल पर आॅनलाईन किये जा रहे है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया जनपद मे जिन शस्त्र लाईसंेसधारको द्वारा अभी तक अपने शस्त्र लाईसेंस एनडीएएल पोर्टल पर आॅनलाईन नही कराये गये है, वह अपना शस्त्र लाईसंेस, आधार कार्ड के स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ 01 पासपोर्ट साईज फोटो आदि अभिलेखो के साथ कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-33, रूद्रपुर मे किसी भी कार्यदिवस मे उपस्थित होकर लाॅनलाईन करा सकते है। उन्होने बताया आॅनलाईन कराने की अंतिम तिथि 29 जून, 2020 निर्धारित है। उन्होने बताया निर्धारित तिथि तक अवशेष लाईसंेसधारक अपना शस्त्र लाईसेंस आॅनलाईन अवश्य करा ले उसके बाद एनडीएएल पोर्टल भारत सरकार द्वारा बन्द कर दिया जायेगा।
– – – –
2- प्रदेश सरकार के पहल पर देश/प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से लाॅक डाउन में फंसे प्रवासी उत्तराखण्ड वासियों/जनपद वासियों का लगातार आगमन प्रारम्भ है। उक्त जानकारी देते हुये उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया आज राधास्वामी सत्संग ब्यास यात्री बेस कैम्प में राज्य के अन्य जनपदो/अन्य राज्यो से 11 लोग यहां पहुंचे जिसमें दिल्ली से 09, उ0प्र0 से 02 लोग पहंुचे। उन्होने बताया राधास्वामी सत्संग, रूद्रपुर से 13 लोगो को हल्द्वानी अपने गन्तव्य को भेजा गया जबकि जनपद से 41 लोगो को जनपद के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों मे भेजा गया। श्री सैनी ने बताया राधास्वामी सत्संग पहुचने पर यहां पहुंच रहे सभी लोगों का मेडिकल टीम की देख-रेख में थर्मल स्केनिंग तथा स्वास्थ परीक्षण किया गया व उनको सोशल डिस्टेन्स आदि का भी अनुपालन कराया गया। सभी यात्रियो की भोजन, पानी की व्यवस्था की गयी।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन-05944-250890