बंद करे

जनपद के गरीब, मजदूर, वृद्ध, निराश्रित, महिला को खाद्य सामाग्री दी जा रही है

प्रकाशित तिथि : 16/04/2020

रूद्रपुर 15 अप्रैल,2020- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु व जनपद के गरीब, मजदूर, वृद्ध, निराश्रित, महिला को खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वे कर तीन तरह से राहत सामाग्री दी जा रही है। उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी कलक्टेªट नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया एसडीआरएफ (राज्य आपदा राहत निधि) के अन्तर्गत 30 हजार लोगों को इससे लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष से भी जनपद के लोगों को राशन के पैकेट देकर लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मुख्मंत्री राहत कोष से 61985 लोगों को जनपद में राशन देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अन्तर्गत जनपद के 40 हजार से अधिक परिवारो को लाभान्वित किया गया हैं। श्री दुर्गापाल ने बताया जनपद के विभिन्न उद्योगों द्वारा सीएसआर मद से जो धनराशि उपलब्ध करायी गई थी अमूल आटो उद्योग में 15 हजार राशन कीट बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अन्तर्गत 8 हजार से अधिक परिवारो को राशन किट बाटकर लाभान्वित किया गया है।
– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन- 05944-250890,ईमेल- diousnagar2013@gmail.com