जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण व उप जिलाधिकारी स्तर से संक्रमण को रोकने हेतु किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गयी

रूद्रपुर 28 मार्च,2020- कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के लिये जनपद के सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टैनसिंग (साजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखे। यह निर्देश जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा जनपद के उप जिलाधिकारियो को दिये गये। उन्होने कहा सभी तहसील स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम 24 x 7 की तर्ज पर कार्य करें। कन्ट्रोल रूम मे आने वाली शिकायतो का निस्तारण समय पर करें। उन्होने कहा जनपद स्तर पर भेजी जाने वाली सुचनाओ को समय पर जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण व उप जिलाधिकारी स्तर से संक्रमण को रोकने हेतु किये जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गयी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल व सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित थे।
– – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।