• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रूद्रपुर शहर का विकास करने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई

प्रकाशित तिथि : 29/02/2020
IMG_1184v

रूद्रपुर 29 फरवरी 2020- स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रूद्रपुर शहर का विकास करने के लिये जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बैठक कलक्टेªट सभागार में आयोजित की गई। जनपद में सिटी सेन्टर की स्थापना के लिये विचार विमर्श किया गया। इसके लिये यूआईआरडी (उत्तराखण्ड ग्रामीण विकास संस्थान) की भूमि पर इसकी स्थापना हेतु विचार किया गया। जिलाधिकारी ने कहा सिटी सेन्टर को नोएडा की तर्ज पर विकशित किया जाये। जिसमे हैल्थ क्लब,जिम,मल्टी फ्लैक्स, पार्किंग, होटल टावर, शाॅपिंग माॅल, बैंक आदि सुविधायें एक ही स्थान पर होनी चाहिये। उन्होने कहा रूद्रपुर में नई गल्ला मंडी व ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना एएनझा इण्टर कालेज की 58 एकड चिन्हित भूमि में किया जायेगा। उन्होने कहा शीघ्र ही गैस गोदाम की जगह को भी खाली कर गैस गोदाम को अन्यत्र ले जाया जायेगा। उन्होने कहा रूद्रपुर के विकास हेतु सडको के भी चैडीकरण का कार्य किया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, कार्यकारी निदेशक यूआईआरडी हरीश चन्द्र काण्डपाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह, सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल आदि उपस्थित थे।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890