बंद करे

मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डर के अन्तर्गत (कोषागार/उप कोषागार एवं बैंक को छोडकर) जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा वर्ष 2020 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये

प्रकाशित तिथि : 26/02/2020

रूद्रपुर 26 फरवरी-मैनुअल आफ गवर्नमेन्ट आर्डर के अन्तर्गत (कोषागार/उप कोषागार एवं बैंक को छोडकर) जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा वर्ष 2020 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये है। जिसमें दिनांक-11 सितम्बर, 2020 दिन शुक्रवार को अनष्टिका (श्राद्ध), दिनांक-13 नवम्बर, 2020 दिन शुक्रवार को दीपावली (नरक चतुर्दशी) तथा दिनांक-16 नवम्बर, 2020 दिन सोमवार को भैयादूज का अवकाश सम्मिलत है।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890