• साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशो के क्रम मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया

प्रकाशित तिथि : 10/02/2020
DSCN6159v

रूद्रपुर 10 फरवरी 2020-जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे आज कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशो के क्रम मे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार द्वारा किसान के्रडिट कार्ड की सुविधाएं किसानों को दी जा रही है। उन्होने कहा नियत समय पर यदि कृषक किसान के्रेडिट कार्ड से लिए हुए ऋण को समय पर चुकता कर देेता है तो उन्हे व्याज मे 3 प्रतिशत छूट का लाभ मिलता है जबकि केसीसी ऋण समय पर भुगतान न किये जाने पर किसानो को 10 या उससे अधिक ब्याज चुकता करना पडता है। जिलाधिकारी ने कहा जनपद मे कृषको को अधिक से अधिक केसीसी का लाभ देने के लिए कृषि, उद्यान, सहकारिता के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी ने बताया कि पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसानो को केसीसी से आच्छादित करना है। उन्होने बताया जनपद उधमसिंह नगर कृषि प्रधान जनपद है। केसीसी के बारे मे लोगो को जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार करने होंगे ताकि जनपद के सभी किसान केसीसी ऋण का लाभ लेकर 4 प्रतिशत ब्याज पर कृषि कार्य कर सके। उन्होने कहा इस केसीसी ऋण का लाभ मछली पालन व पशुपालन से जुडे किसान भी ले सकते है। प्रेस वार्ता मे अग्रणी जिला प्रबन्धक केडी नौटियाल ने बताया जनपद मे वर्तमान मे 01 लाख 37 हजार 370 केसीसी कार्डधारक है। सितम्बर माह के आंकडो के अनुसार 01 लाख 04 हजार 391 कृषको द्वारा ऋण लिया गया जिसमे से 01 लाख 01 हजार 821 किसानो द्वारा समय पर ऋण अदायगी करके ब्याज पर 03 प्रतिशत की छूट प्राप्त की गई। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बैंको को निर्देश दिये है कि जनपद के जो कृषक किन्ही कारणो से केसीसी कार्ड बनाने व ऋण लेने से छूट गये है, उनके भी समय पर कार्ड बनाकर ऋण उपलब्ध कराये जाए।
प्रेस वार्ता मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, जिला उद्यान अधिकारी एससी तिवारी सहित मीडिया प्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थें।

– – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890