05 फरवरी, 2020 को सांय 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे जिला सलाहकार समिति, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 की बैठक आयोजित की जायेगी
रूद्रपुर 03 फरवरी- मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट ने बताया दिनांक-05 फरवरी, 2020 को सांय 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे जिला सलाहकार समिति, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 की बैठक आयोजित की जायेगी।
– – – –
2- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के आदेशानुसार जिला न्यायालय रूद्रपुर एवं वाह्य स्थित दीवानी न्यायालयों में दिनांक- 08 फरवरी 2020 (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न्यायालयों में विचाराधीन वादों के अलावा प्री-लीटिगेशन (चैक बाउन्स, बैंक रिकवरी व श्रम आदि के शमनीय मामलों एवं अन्य पारिवारिक, दीवानी व फौजदारी के शमनीय मामलों जो अभी न्यायालय में योजित नही हुये है) के मामलों को निस्तारित किया जायेगा। उन्होने बताया अधिक जानकारी के लिये जिला जजी, रूद्रपुर स्थित ए0डी0आर0 केन्द्र में सम्पर्क करें।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।