बंद करे

“बचपन बचाओ आन्दोलन” की ओर से दिनांक 29 जनवरी 2020 को प्रातः 09ः30 बजे 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 27/01/2020

रूद्रपुर 27 जनवरी- जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा ने बताया जनपद में बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों को ‘‘बचपन बचाओ आन्दोलन‘‘ की ओर से दिनांक 29 जनवरी 2020 को प्रातः 09ः30 बजे विकास भवन स्थित शहीद ऊधमसिंह सभागार मेें 01 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने बताया प्रशिक्षण हेतु बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों, जिला बाल संरक्षरण इकाई/विशेष किशोर पुलिस इकाई/बाल कल्याण समिति/किशोर न्याय बोर्ड/श्रम विभाग/चाइल्ड लाइन/विभागीय एवं स्वैच्छिक संस्थाओं द्वारा संचालित बाल गृहों के कार्मिक तथा बाल एवं महिला के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
– – – –
2- जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय ने बताया संस्थान द्वारा सम्बन्धित जिला समाज कल्याण अधिकारी को आवेदन आॅनलाईन अग्रसारित करने हेतु राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ¼https://scholarships.gov.in½  की तिथि 23 जनवरी 2020 से 10 फरवरी 2020 तक बढ़ाई गई है। उन्होने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त आॅनलाईन छात्रवृत्ति (पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर) तथा ई0बी0सी0 (आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति योजना) योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में छात्रवृत्ति के लिए नवीन पंजीकरण  ¼Fresh Registration½   /नवीनीकरण ¼Renewal½ हेतु शेष छात्र-छात्राओं के आवेदनों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ¼https://scholarships.gov.in½   पर पंजीकरण करवाने तथा ऐसे आवेदन जिनका वर्ष 2019-20 में नवीनीकरण  ¼Renewal½  किया जाना था, उन सभी आवेदनों का तकनीकी कारणों से वर्ष 2019-20 में नवीन पंजीकरण  ¼Fresh Registration½   किया जायेगा।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890