खनन कार्यो की समीक्षा

रूद्रपुर 24 जनवरी- जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में खनन कार्यो की समीक्षा की गई समीक्षा के दोरान जिलाधिकारी द्वारा संबन्धित अधिकारियों को अवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होने कहा सरकार द्वारा जो खनन नीति बनाई गई है अधिकारी उसी के अनुसार प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने संबन्धित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए टास्क फोर्स टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होने खनन विभाग, वन विकास निगम, वन विभाग, राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से टास्क फोर्स टीम गठित कर खनन क्षेत्र में प्रतिदिन फोर्स के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि खनन क्षेत्र में ड्रोन व सी.सी.टीवी के माध्यम से भी नजर रखी जाय, उन्होने प्राईवेट लैंड पर पट्टे आवंटन के संबन्ध में भी संबन्धित विभाग को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने खनन विभाग को प्रतिदिन खनन से प्राप्त राजस्व वसूली की रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने संबन्धित अधिकारियों को खनन क्षेत्र के मैप तैयार करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, प्रभागीय वन अधिकारी नितेश मणी त्रिपाठी हल्द्वानी, हिमांशु रामनगर नैनीताल, डा0 अभिलाषा, कलेक्ट्रेट प्रभारी एन0एस0 नवियाल, उपनिदेशक भू वैज्ञानिक अमित गौरव, केन्द्रीय प्रभाग पश्चिमी रामनगर वी0डी0 हरबोला के साथ ही संबन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन –05944-250890