जिला/राज्य/केन्द्र/वाहय सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक कल दिनांक 04 जनवरी 2020
प्रकाशित तिथि : 03/01/2020
रूद्रपुर 03 जनवरी- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया मा0 मंत्री, शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना पुर्नगठन एवं निर्वाचन श्री मदन कौशिक की अध्यक्षता में जिला/राज्य/केन्द्र/वाहय सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की बैठक कल दिनांक 04 जनवरी 2020 को अपराहन 1ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की जायेगी। उन्होने संबन्धित अधिकारियों को बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर
फ़ोन –05944-250890