विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

रूद्रपुर 18 दिसम्बर- विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आर.के. जैन द्वारा आज कोतवाली रूद्रपुर में विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी शिकायतें एवं समस्याऐं सुनी गई व उन्के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विडियो काॅन्फ्रेसिंग में सलीम अहमद ने मस्जिद निर्माण से संबन्धित शिकायत, बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध कराने में परेशान किया जाना, आयोग द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अल्पसंख्यक समुदाय के शिकायतकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी शिकायतों को जनपद स्तर पर प्रत्येक (सोमवार) को जनसुनवाई दिवस कलेक्ट्रेट में आयोजित व प्रत्येक (मंगलवार को तहसील स्तर पर तहसील दिवस में अपनी शिकायतें दर्ज करवायें ताकि मौके पर उनका शीघ्र निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि सी.एम. हैल्प लाईन 1905 व मा0 मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अल्पसंख्यक से संबन्धित अपनी शिकायतें संबन्धित विभाग में दर्ज कर सकते है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, गुरूद्वारा कमेटी के प्रबन्धक रामसिंह बेदी, जैन समाज के अध्यक्ष अमरनाथ जैन, मदरसा एशोसियन के उपाध्यक्ष अमीर हुसैन, जोसफ फादर चर्च, ए.एस.पी. प्रमोद कुमार, सी.ओ. अमित कुमार, कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी पीताम्बर दत्त के साथ ही मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन आादि समुदाय के लोग उपस्थित थे।
– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।