दिव्यांगजनो को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविर का आयोजन
रूद्रपुर 08 नवम्बर- दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ 14 व 15 नवम्बर को खटीमा विकास खण्ड परिसर में सीएसआर योजना के अन्तर्गत भारतीय कृृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से दिव्यांगजनो को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिये परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि सम्बन्धित चिकित्सक व परीक्षण दल शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। उन्होने उप जिलाधिकारी खटीमा को निर्देश दिये है कि उक्त शिविर में आय प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि कि दिव्यांगजनों के कल्याणर्थ विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये जाय। उन्होने कहा है कि शिविर में दिव्यांगजनों के परीक्षण एवं उनकी दिव्यांगता के आधार पर दिव्यांग प्रमाण पत्र व कृत्रिम अंग/सहायक यंत्र दिये जाने है जिसके लिये परीक्षण दल के समस्त सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को ससमय शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
– -’-
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।