बंद करे

अपर सचिव, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार/नीति आयोग द्वारा नामित अधिकारी श्री सुखविर सिंह सन्धू की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में (आकांशी जनपद) की प्रगति विवरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

प्रकाशित तिथि : 12/09/2019
DSCN3093DSCN3093

रूद्रपुर 12 सितम्बर- अपर सचिव, मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार/नीति आयोग द्वारा नामित अधिकारी श्री सुखविर सिंह सन्धू की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में ।ेचपतंजपवदंस क्पेजतपबज (आकांशी जनपद) की प्रगति विवरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक मे 05 संकेतांको स्वास्थ एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, रोजगार एवं वित्तीय समावेशन एवं बुनियादी ढांचो पर विचार विमर्श किया गया। श्री सन्धू ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा सभी सम्बन्धित विभाग संकेतांको के आधार पर समय-समय पर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए हर क्षेत्र मे आगे बढने का प्रयास करे। उन्होने कहा नीति आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जनपद मे जो भी उपलब्धि की जा रही है उसकी डेटा फीडिंग समय से की जाए ताकि किये जा रहे कार्यो की जानकारी भारत सरकार को भी हो सके। समीक्षा के दौरान पाया गया आकांक्षी जनपदो मे जुलाई, 2019 मे शिक्षा के क्षेत्र मे उधमसिंह नगर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत जिन लोगो को प्रशिक्षित किया जा रहा है उसका प्रत्येक माह का डेटा उपलब्ध कराया जाए। उन्होने कहा इन कार्यो मे कही पर कोई समस्या आ रही है तो उसे बताये ताकि उसका समाधान समय से किया जा सके। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देेश देते हुए कहा कि स्कूलों को माडल के रूप में विकसित करे ताकि लोगो का ध्यान सरकारी स्कूलो की ओर आकर्षित हो सके। श्री सन्धूू द्वारा कृषि, रोेजगार एवं वित्तीय समावेशन एवं बुनियादी ढांचे आदि की भी समीक्षा की गई।
मण्डलायुक्त/नीति आयोग द्वारा नामित प्रदेश प्रभारी राजीव रौतेला ने कहा नीति आयोग मे रैंकिग के लिए सभी अधिकारी सही डेटाओ को समय से भरे। उन्होने कहा जनपद को आंकाक्षी जनपदो मे अच्छी रैंकिग हेतु भरपूर प्रयास करे। उन्होने कहा जो आंगनबाडी केन्द्र नये बनाये जा रहे है, उन्हे शीघ्र बनाया जाए। उन्होने कहा जनपद मे लोगो को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नीति आयोग द्वारा दिये गये मापदण्डो के अनुसार कार्य किये जाए।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया शिक्षा के स्तर मे गुणवत्ता लाने के लिए कम छात्र संख्या वाले विद्यालयो को नजदीकी विद्यालयो मे मर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा आंगनबाडी केन्द्रो को माॅडल के रूप मे विकसित किया जा रहा है। उन्होने कहा कृषि के क्षेत्र मे बढावा देने के लिए हर माह न्याय पंचायत स्तर पर कृषको को आधुनिक कृषि व इन्टीग्रेटेड फार्मिग हेतु जागरूक किया जा रहा है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंकाक्षी जनपद के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह, शिक्षा अधिकारी रवि मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
ऊधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890