बंद करे

नालसा (असंगठित क्षेत्र के मजदूरो के लिये विधि सेवाये) पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया

प्रकाशित तिथि : 11/09/2019
IMG_20190911_113851v

रूद्रपुर 11 सितम्बर,2019- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रूद्रपुर तहसील सभागार में नालसा (असंगठित क्षेत्र के मजदूरो के लिये विधि सेवाये) योजना- 2015 के अन्तर्गत श्रम विभाग की सहायता से पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सचिव द्वारा क्षेत्र के विभिन्न असंगठित मजदूरो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में 200 असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीकरण किया गया।
इस अवसर पर श्रम प्रर्वतन अधिकारी अनिल पुरोहित, पराविधिक कार्यकर्तागण संजय सिंह,अनुराग आनन्द, पिंकी तिवारी सहित अनेक उपस्थित थे।

– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह निगर।
फ़ोन -05944-250890