बंद करे

जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलैक्ट्रेट सभागार मे धान खरीद की बैठक

प्रकाशित तिथि : 04/09/2019
IMG_3825IMG_3825

रूद्रपुर 04 सितम्बर- आगामी धान खरीद को देखते हुए व्यवस्थाओ को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलैक्ट्रेट सभागार मे धान खरीद की बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार द्वारा धान खरीद हेतु जो मापदण्ड रखे गये है, उन्ही के अनुसार कार्य किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा आरएफसी, सहकारिता, यूसीएफ की एक कमेटी बनाई गई जो 15 दिन मे धान मिलो के आवंटन की सूची उपलब्ध करायेंगे। उन्होने कहा किसानो को किसी भी प्रकार का नुकसान नही होने दिया जायेगा, किसानो के हित सर्वोपरि है। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी धान क्रय केन्द्रो का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं 20 सितम्बर से पूर्व दुरूस्त कराना सुनिश्चित करे। उन्होने मण्डी उप निदेशक पारितोष वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्रय केन्द्रो पर 02-02 कांटे लगवाये जाए ताकि किसानो का धान समय से तुल सके। उन्होने कहा साथ ही सभी उप जिलाधिकारियो व तहसीदारो को भी माईश्चर मीटर उपलब्ध कराये जाए ताकि माईश्चर कम ज्यादा होने की शिकायत उप जिलाधिकारी व तहसीलदार धान की जांच कर सके। उन्होने कहा धान खरीद मे यदि कोई कच्चा आढती या कर्मचारी दलाली करते हुए पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होने कहा सभी धान क्रय केन्द्रो के बाहर फ्लेक्सी लगाकर धान क्रय केन्द्रो की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करे। उन्होने कहा पिछली बार जिन केन्द्रो पर धान खरीद नही हुई है उन केन्द्रो के स्थान पर नये केन्द्र बनाये जाए। जिलाधिकारी ने किसानो से कहा यदि धान तुलाई आदि के लिए कोई धनराशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत करे ताकि सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। उन्होने किसानो से कहा धान क्रय केन्द्रो की मा0 मुख्यमंत्री द्वारा खुद समीक्षा की जाती है, सभी किसान जिला प्रशासन का सहयोग करे ताकि सिस्टम को और अधिक पारदर्शी बनाया जा सके। पिछले वर्ष धान क्रय हेतु यूसीएफ के 22, सहकारिता के 18, एनसीसीएफ के 23 व आरएफसी के 09 क्रय केन्द्र खोेले गये थे। उन्होने कहा आवश्कता होने पर धान क्रय केन्द्रो को बढाया जायेगा।
बैठक मे अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसडीएम सुन्दर सिह तोमर, निर्मला बिष्ट, मुक्ता मिश्र, डिप्टी आरएम वेद प्रकाश धुलिया, मण्डी उप निदेशक पारितोष वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य सहित राईस मिलर्स व किसान उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890