बंद करे

मा0 सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण आयोग भारत सरकार स0 मंजीत सिंह द्वारा 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 13/08/2019

रूद्रपुर 13 अगस्त,2019- मा0 सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कल्याण आयोग भारत सरकार स0 मंजीत सिंह द्वारा आज कलक्टेªट सभागार में 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होने अल्पसंख्यको के सदस्यो व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियो की साथ भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यको हेतु संचालित योजना की विस्तृृत जानकारी लेते हुये कहा कि जरूरत मंदो को इन योजनाओ से लाभान्वित किया जाय। सदस्यो द्वारा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत स्वीकृृत धनराशि बैंकों द्वारा समय पर न दिये जाने व बैंको द्वारा आवेदनो पर हिला हवाली आदि की समस्याओं से मा0 आयोग के सदस्य को अवगत कराया। मा0 आयोग द्वारा जनपद में संचालित मदरसों में गुण्वत्तापरक शिक्षा आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिये शिक्षा विभाग के अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थानो में अवस्थापना सुविधाओं को और सुव्यवस्थित करने को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय के बीपीएल परिवारो के मेधावी बालिकाओ को विशेष अनुदान भी दिया जाय। उन्होने बैंक अधिकारियो को निर्देश दिये है कि अल्पसंख्यक योजना के अन्तर्गत जो भी स्वरोजगार से  सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन्हे प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाय।
उन्होने परियोना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी को अल्पसंख्यक योजना के तहत स्वरोजगार हेतु युवको को ग्रुप प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे स्वरोजगार अपना कर आत्म निर्भर बन सकें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक परिवारो को प्राथमिकता के आधार पर आवास दिया जाय। उन्होने जनपद में संचालित आंगनबाडी केन्द्रो की समीक्षा के दौरान कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड की जांच नियमित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी व बाल विकास अधिकारी कोे दिये।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने सदस्यो से कहा कि किसी भी कार्य के एवज में यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी रिस्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत कभी भी जिलाधिकारी कार्यालय में कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रत्येक सोमवार को जिलास्तर पर जन सूनवाई दिवस व तहसील स्तर पर प्रत्येक मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी सिकायत/समस्या दर्ज कर सकता है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकार को मदरसों की बैठक बुलाकर नोडल अधिकारी नामित करे ताकि मदरसो को मिलने वाली छात्रवृृत्ति का सही डाटा नामित नोडल अधिकारी से प्राप्त किया जा सकंे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष स0 इकबाल सिंह,मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल,सीएमओ शैलजा भट््ट, एएसपी प्रमोद कुमार,मुख्य शिक्षा अधिकारी एके सिंह,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिंह,पीडी हिमांशु जोशी,महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा,गुरमेज सिहं,सुनिल खान,मौलाना नासिर,दलजीत सिंह आदि सदस्य एव सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।