बंद करे

विश्व पर्यावरण दिवस

प्रकाशित तिथि : 03/06/2019

रूद्रपुर, 03 जून- 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षो, नगर आयुक्त, समस्त अधि0 अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायत, समस्त उप जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने कहा निकायो के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहो, एनजीओ, क्षेत्र स्तर संघ, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, मौहल्ला स्वच्छता समितियां, समस्त व्यापार मण्डल, स्थानीय मीडिया, एनसीसी तथा एनएसएस को भी शामिल करते हुए भागीदार बनाया जाए। उन्होने कहा लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैलियों का आयोजन किया जाए। विद्यालय/कालेजो मे पेंटिग व निबन्ध प्रतियोगिता के साथ-साथ विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किये जाए। गन्दगी वाले स्थानो पर साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता सम्बन्धी पेंटिग का आयोजन किया जाए। ऐसे स्थानो पर सौन्दर्यीकरण करने हेतु वृक्षारोपण भी किया जाए। निकाय क्षेत्रो के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों, सर्वाधिक स्वच्छ मौहल्लो, सार्वजनिक क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने वाले नागरिको को सम्मानित किया जाए। खुले मे कूडा डालने तथा कूडे को जलाने की प्रवृति के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए। उन्होने कहा सभी सरकारी तथा अर्धसरकारी कार्यालयो मे विशेष साफ-सफाई कार्यक्रम चलाये जाए।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन – 05944-250890,ईमेल- diousnagar2013@gmail.com, diousnagar2016@gmail.com,