लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019
प्रकाशित तिथि : 19/03/2019
रूद्रपुर 18 मार्च- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत 04 नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नामांकन के प्रथम दिन आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नही कराया गया। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया आज बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार द्विवेदी सहित अनिल कुमार सिह, दिनेश थुवाल, अब्दुल वहीद, प्रमोद कुमार, कैलाश पाण्डे, प्रेमा द्विवेदी, पे्रम प्रसाद आर्य, नवनीत प्रकाश अग्रवाल व शिखा अग्रवाल द्वारा नामांकन पत्र लिये गये।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890