बंद करे

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 15 मार्च से शुरू होगा

प्रकाशित तिथि : 13/03/2019
रूद्रपुर 13 मार्च- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जनपद के सात विकासखण्डो में ग्राम पंचायत की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के आदेश जारी किये है। उन्होने बताया मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 15 मार्च से शुरू होगा। ग्राम पंचायतो की अंतिम मतदाता सूची 15 जून को प्रकाशित की जायेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया जनपद के सभी विकास खण्डो मे यह कार्य 15 मार्च से शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने बताया 15 व 16 मार्च को क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रकरण अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रकरण अधिकारी की नियुक्ति, 18 मार्च व 19 मार्च को ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण हेतु संगणको व प्रेक्षको की नियुक्ति, 22 मार्च से 26 मार्च तक कार्य क्षेत्र आवंटन प्रशिक्षण, 27 मार्च से 08 अप्रेल तक संगणक घर-घर जाकर गणना एवं सर्वे का कार्य करेंगे, 15 अप्रेल से 04 मई तक नामावलियो की डाटा एंट्री, 05 मई से 11 मई तक नामावलियो की प्रतियां तैयार करना, 13 मई से 16 मई तक नामावलियों को जनसामान्य के लिए उपलब्ध कराने, 17 मई को नामावली प्रकाशन, 18 से 24 मई तक आपत्तियां प्राप्त करने, 25 से 31 मई तक आपत्ति दावो का निस्तारण, 01 जून से 03 जून तक पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार करना व 15 जून का मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिकारियो को जिम्मेदारी सौप दी है जिसमे अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारियोे को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीदारो को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारियो को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890