बंद करे

29 देशी मदिरा व 16 विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन लाटरी प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 27/06/2019

रूद्रपुर, 26 जून- वित्तीय वर्ष 2019-20 (दिनांक-01.07.2019 से दिनांक-31.03.2020 तक) की अवधि हेतु अव्यवस्थापित 29 देशी मदिरा व 16 विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन लाटरी प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया लाटरी प्रक्रिया हेतु आवेदन पत्र दिनांक-27 जून, 2019 को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है। उन्होने बताया लाटरी प्रक्रिया दिनांक-29 जून, 2019 को प्रातः 10 बजे से एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे आयोजित की जायेगी।
– – – –
2-प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गांधी शहरी विकास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक कल दिनांक-27 जून, 2019 को प्रातः 08 बजे ऋषिकेश से प्रस्थान कर 08.45 बजे गूलरभोज मे शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय के सुपुत्र के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त कर 08.55 बजे हल्द्वानी को प्रस्थान करेंगे। श्री कौशिक 02 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार रूद्रपुर मे जिला योजना समिति की बैठक मे प्रतिभाग कर सांय 06 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।

– – – –
सहायक जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890