बंद करे

विकास भवन परिसर र्को ZERO PLASTIC ZONE किये जाने का निर्णय लिया

प्रकाशित तिथि : 21/09/2019

रूद्रपुर 20 सितम्बर – मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों एवं विकास भवन परिसर र्को ZERO PLASTIC ZONE किये जाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उन्होने विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि कार्यालय कक्षों एवं कार्यालय परिसर में प्लास्टिक युक्त सामग्री का उपयोग कदापि न करें साथ ही पानी पीने हेतु जो प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग किया जाता है उसे तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित कर दिया जाय। उन्होने कहा समय-समय पर आयोजित होने वाली विभागीय बैठकों में भी प्लास्टिक युक्त सामग्री, पानी की प्लास्टिक बोतलों एवं प्लास्टिक युक्त कपों का उपयोग कदापि न किया जाय। उन्होने कहा विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयाध्यक्ष एवं समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी विकास भवन स्थित समस्त कार्यालयों एवं विकास भवन परिसर र्को ZERO PLASTIC ZONE बनाये जाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

– – –

जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन-05944-250890