विकास खण्ड सितारगंज के मतदान स्थल संख्या-263 रा0प्रा0वि0-विधैया क0सं0-02 में 18 अक्टूबर 2019 को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक पुनर्मतदान कराया जायेगा
प्रकाशित तिथि : 18/10/2019
रूद्रपुर 17 अक्टूबर- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया है कि विकास खण्ड सितारगंज के मतदान स्थल संख्या-263 रा0प्रा0वि0-विधैया क0सं0-02 में सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत पद हेतु 16 अक्टूबर को मतदान हुआ था। मतदान समाप्ति के बाद मतदान दल द्वारा मतपेटी को वापसी बस में लाया जा रहा था अपरिहार्य करणों से बस के बोनट में लगी बैट्री में अचानक शार्ट शर्किट होने से पास में रखी मतपेटी में आग लगने के कारण मतपेटी क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसके कारण निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 अक्टूबर 2019 को प्रातः 08 बजे से सांय 05 बजे तक पुनर्मतदान कराया जायेगा।
– -’-
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह नगर।
फ़ोन –05944-250890