बंद करे

तहसील दिवस के साथ ही जन कल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा

प्रकाशित तिथि : 22/09/2021

रूद्रपुर 20 सितम्बर 2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू के निर्देशों के क्रम में जन समस्याओं के निस्तारण व उत्तराखण्ड शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों/जनसमुदाय को आच्छादित करने हेतु तहसील दिवस के साथ ही दिनांक 21 सितम्बर (मंगलवार) को प्रातः 10 बजे से टैगौर नगर ग्राउण्ड, शक्तिफार्म, सितारगंज में जन कल्याणकारी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग एवं पंचायतीराज, स्वरोजगार शिविर आदि से संबन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 महामारी के नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए अनिवार्य रूप् से उक्त बहुउद्देशीय शिविर में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/
जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023

 फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com