बंद करे

जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू व क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने आज सितारगंज विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित  गड़रियाबाग, गंगोली व शान्तिपुरी नं0-4 गांव का स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए क्षति का जायजा लिया व लोगों का हालचाल जाना

प्रकाशित तिथि : 22/10/2021
srfgnd

सितारगंज 21 अक्टूबर 2021- जिलाधिकारी श्रीमति रंजना राजगुरू व क्षेत्रीय विधायक श्री सौरभ बहुगुणा ने आज सितारगंज विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित  गड़रियाबाग, गंगोली व शान्तिपुरी नं0-4 गांव का स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए क्षति का जायजा लिया व लोगों का हालचाल जाना। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिये है कि पीड़ित परिवार की हर सम्भव सहायता की जाये। उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये है कि जल भराव से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति के लिए भोजना, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्थाऐं करना सुनिश्चित किया जाये, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए सड़क, पुलिया व हैण्डपम्प का कार्य शीघ्र प्रारम्भ किया जायेगा। जिसके लिये उन्होने सम्बन्धिकारियों को निर्देश दिये है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो लोग आपदा से प्रभावित हुए है उनकी सूची तत्काल तैयार करे ताकि नियमानुसार पीड़ित को अहैतुक सहायता शीघ्र दी जा सके। उन्होने नगर निकायों को निर्देश दिये कि जिन स्थानों पर आपदा के दौरान जलभराव के कारण मलबा एकत्रित हुआ है उन सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई, फाॅगिंग, कीटनाशक आदि का छिड़काव नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान अनेक लोगो ने आपदा के दौरान हुई क्षति के बारे मे जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने पीड़ितो को हर सम्भव मदद करने का मदद करने का भरोसा दिया। उन्होने आपदा से प्रभावित लोगों से कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वे सम्बन्धित तहसीलदार से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराये।
इस अवसर पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, पटवारी दीपक, ग्राम प्रधान गीता आदि उपस्थित थे।

– – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – – –
संजय कुमार छिम्वाल सहायक निदेशक मत्स्य/जिला सूचना अधिकारी मो0न0-9760641111
के0एल0 टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007023

फ़ोन- 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com