बंद करे

जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

प्रकाशित तिथि : 30/12/2019
IMG_6777fd

सितारगंज 30 दिसम्बर- मा0 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा समस्त विभागीय सचिव व जिलाधिकारियों के साथ 09 एवं 10 जनवरी, 2020 को राज्य सरकार की विभागीय प्राथमिकताएं, योजनाओं एवं सीएम माॅनिटरिंग डेस बोर्ड आदि की समीक्षा की जानी है। इसके लिए देहरादून मे कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। कार्यशाला को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा राज्य योजना व केन्द्र पोषित योजनाओं मे जहां कार्य नही हो पा रहा है, अधिकारी कार्य न होने का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कही पर कार्य प्रारम्भ करने मे यदि कठिनाई आ रही है उसे बताये ताकि समस्या का समाधान कर प्रदेश सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ किया जा सके। उन्होने कहा जनपद उधमसिंह नगर हर क्षेत्र मे आगे रहे इसके लिए सभी अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करे। उन्होने एसीएमओ को निर्देश देते हुए कहा अटल आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत लोगो के बने इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जाए। उन्होने राशन कार्डाे को भी शत-प्रतिशत आॅन लाईन करने के लिये जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एसएलओ नरेश दुर्गापाल, एसीएमओ उदय शंकर, एमएनए जयभारत सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890