बंद करे

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज बगवाडा मण्डी मे एआरओ की बैठक ली

प्रकाशित तिथि : 05/04/2019
meeting of ARO in Bagwada Mandi general election-2019
रूद्रपुर  05 अप्रेल- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज
बगवाडा मण्डी मे एआरओ की बैठक ली व मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होेने एआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने जोनल व सेक्टर मजिaस्ट्रेट से तालमेल बनाये रखे व अपना व्हाट्एप ग्रुप बनाये ताकि निर्वाचन से सम्बन्धित सूचना का आदान-प्रदान समय से हो सके। जिलाधिकारी ने कहा सभी एआरओ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करे। उन्होने कहा जनपद हेतु 26 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व बैलेट यूनिटो को रिजर्व मे रखा है व इसी तरह 35 प्रतिशत वीवीपेट को भी रिजर्व मे रखा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर इनका प्रयोग किया जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा रिजर्व मशीनो को इस तरह आवंटित किया जाए ताकि किसी भी मतदान केन्द्र पर मशीनो के खराब हो जाने पर उन्हे कम से कम समय पर बदला जा सके। लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए बगवाडा मे बने स्ट्रांग रूम मे जिलाधिकारी द्वारा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट की सीलिंग कार्यो को भी देखा। आज भी सीलिंग का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने कहा मतदान का कार्य सभी मतदान केन्द्रो मे प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ हो जाना चाहिए। उन्होने कहा मतदान से पूर्व सभी ईवीएम मे माॅक पोल अवश्य कराये। उन्होेने कहा मतदान के दिन एक समय मे एक पार्टी का एक ही एजेंट मतदेय स्थल पर बैठ सकता है। उन्होने कहा मतदान स्थल के 200 मीटर की परिधि मे कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री नही होनी चाहिए।
      इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, नोडल अधिकारी ईवीएम रूची रयाल, एआरओ हिमांशु खुराना, एपी बाजपेयी, मुक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, मनीष बिष्ट, विवेक प्रकाश, सुन्दर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।
फ़ोन -05944-250890