बंद करे

जन-सुनवाई दिवस 02 सितम्बर,2019

प्रकाशित तिथि : 02/09/2019
IMG_3736bhj

रूद्रपुर 02 सितम्बर,2019- जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए आज अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 73 समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे अथवा की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होने कहा इस कार्य में कोई हीला हवाली बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि पात्र व्यक्तियो को योजनाओं का लाभ मिल सकें। जनसुनवाई के साथ-साथ अन्य स्तरो से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर भी प्रभावशाली कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करें। उन्होने कहा सभी विभागाध्यक्ष स्वयं इन कार्यो की मानिट्रीगं करें।
जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा जल निकासी,जाति प्रमाण पत्र बनाने, आर्थिक सहायता चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने,बीपीएल राशन कार्ड बनवाने,मकान पर अवैध कब्जा,अधिग्रहित भूमि का मुआवजा,नाली निर्माण कराने,अवैध खनन रोकने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी।
जन सुनवाई दिवस में लक्ष्मी दास जोशी ग्राम छततरपुर रूद्रपुर जल निकासी, उमेश चन्द्र कुनियाल ग्राम शान्तिपुरी खमिया नं0 27 ढाकामी तहसील किच्छा भूमि पैमाइश तथा काबिज भूमि को छुडवाने, इन्द्रेश देवी निवासी महुवाखेड़ा जसपुर नाली का पानी खुलवाने, चन्द्रशेखर निवासी तिलपरुी नं0 02 तहसील गदरुपर दिव्यांग कोटे से लोन या रोजगार दिलाये जाने, गिरजा देवी रूद्रपुर रशन कार्ड ट्रासफर किये जाने, जसप्रीत सिंह निवासी बसन्त गार्डनं किशनपुर किच्छा विद्युत पोल को किसी अन्य स्थान पर हस्तान्तरित किये जाने, कमला निवासी भूतबंगला बी0पी0एल0 राशन कार्ड बनाये जाने, सनकादीक महात्यागी महन्त श्री रामबालक दासी काली भौरो मन्दिर वार्ड न0ं  20 रम्पुरा पुल के पास किच्छा रोड़ रूद्रपुर भूमि की मन्दिर भूमि की ही रहे जिसमे ंशिकायती पत्र अपने स्तर से उचित कार्यवाही करने, मानस निवासी आवास विकास रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर किये गए अवैध अतिक्रमण का घ्वास्तीकरण करने, हरीराम निवासी छतंतपुर तहसील रूद्रपुर बिजली का बिल अधिक आने के सबध्ंा में, सईदुल रहमान निवासी ग्राम सिरौली कला तहसील किच्छा अवैध खनन को रोकने, दीप प्रकाश विश्वकर्मा निवासी काली नगर तहसील रूदपुर जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने आदि से सम्बन्धित थे।
जनसुनवाई दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट््ट, पंकज उपाध्याय, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल,ईई विद्युत चन्दन सिंह,ईई सिंचाई दीक्षांत,ईई पेयजल पीएन चैधरी,ईई जल संस्थान तरून शर्मा,जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य,एआरटीओ पूजा नयाल,जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
– – –
अपर जिला सूचना अधिकारी,
उधमसिंह निगर।

फ़ोन-05944-250890