बंद करे

आत्मा गर्वनिंग बोर्ड एवं केन्द्र पोषित योजनाओं से संबन्धित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

प्रकाशित तिथि : 31/01/2020
IMG_7363v

रूद्रपुर 31 जनवरी- मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने आत्मा गर्वनिंग बोर्ड एवं केन्द्र पोषित योजनाओं से संबन्धित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। उन्होने विभागों को आत्मा गर्वनिंग एवं केन्द्र पोषित योजनाओं के तहत चलायी जा रही योजनाओं को गरीब किसानों व अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामीण को योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को उपलब्ध कराने को कहा उन्होने कहा कि विभाग किसानों से समन्वय बनायें व कृषि रहित योजनाओं की जानकारी किसानों को दे। उन्होने छोटे किसानों को प्राथमिकता देने व किसानों द्वारा दिये गये आवेदनों को शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने राष्ट्रीय कृषि योजना पी.के.वी.वाई, के.सी.सी. योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आत्मा समग्र कृषि विकास की राष्ट्रीय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं का अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें और योजनाओं को अन्तिम छोर तक पहुचांए। उन्होने कहा कि विभाग विकास योजनाओं में प्रगति लाने का प्रयास करें।
बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सैना, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जी.एस. धामी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई डा0 दिनेश चन्द्र मिश्रा, ए.डी.सी.ओ. पी.के.खरे, किसान सुरेश राना, उदय वीर सिंह, रेशम विभाग सहायक निदेशक हेम चन्द्र, मत्स्य, पशुपालन, उद्यान के साथ ही संबन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

– – – –
अपर जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन –05944-250890