मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की जा रही व्यवस्थाओं आदि के संबंध में समीक्षा ली

रूद्रपुर 01 अक्टूबर,2020- मा0 मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में की जा रही व्यवस्थाओं आदि के संबंध में समीक्षा ली। मा0 मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि उनकी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम हो रहे है फिर भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जो भी कार्य कियें जाने हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी को अपने-अपने जनपदों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इसे एक जन आंदोलन के रूप में सभी को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक करे, इसमें ग्राम स्तर पर कार्य कर रहें कार्मिकों जिसमें आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री, शिक्षक तथा जनप्रतिनिधियों एवं धर्मगुरूओं का भी इसके प्रचार-प्रसार में सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ऑनलाईन प्रतियोगिता भी करायी जाय इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थायी होल्डिंग लगाने के भी निर्देश दियें। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने के लिए भी लोगो को जागरूक किया जाय एवं जो मॉस्क एवं अन्य नियमों का पालन नहीं करता हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी की जाय, तभी कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेंगा। उन्होने जिलाधिकारियों से कहा कि जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले आ रहें हैं उन क्षेत्रों में ठीक ढंग से कांटै्रक्ट टे्रसिंग करते हुए सभी लोगो के सैंपल अनिवार्य रूप से लिये जाय। उन्होने सभी कोविड केयर सेंटरों में निरन्तर अॅाक्सीजन उपलब्ध रहें इसके लिए सभी बेहतर ढंग से मैनजमेंट व्यवस्था करते हुए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि होम आइसोलेशन के लिए बडी सजकता एवं गाइडलाईन के अनुसार ही होम आइसोलेशन किया जाय तथा होम आइसोलेशन में मरीजों की ठीक ढंग से देखभाल की जाय तथा कंट्रोल रूम में पर्याप्त एंबुलेस व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, ताकि होम आइसोलेशन में किसी को किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल उसे अस्पताल तक पहुंचाया जा सकें। उन्होने सविंलॉस में तैनात कियें गयें अधिकारियों एवं कर्मचारियों को और अधिक सर्तकता से कार्य करने की आवश्यकता हैं तथा हाई रिस्क से आने वाले व्यक्तियों में किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उनकी तत्काल सैंपल लिये जाय। वीसी मे सचिव स्वास्थ अमित नेगी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिलाधिकारियो द्वारा कडी मेहनत से कार्य किया जा रहा हैं, इसके लिए अधिकारियों को आगे और भी अधिक गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि लोगो से सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क का प्रयोग करने के लिए निरन्तर प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो से अनिवार्य रूप से इसका पालन कराया जाय, यदि किसी व्यक्ति द्वारा नियमों की पालन नही किया जाता हैं तो उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने जनपद में कोविड-19 की रोक थाम के लिये किये जा रहे कार्यो से अवगत कराते हुये कहा कि जनपद में 9500 टेस्टिंग लिये गये है साथ ही टेस्टिंग को बढाने हेतु जनपद के उप जिलाधिकारियो से लगातार वीडियों कान्फे्रन्सिंग के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में टेस्टिंग को बढाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति सैम्पलिंग से न छुटे जिसके लिये मैप तैयार किया गया है। उन्होने बताया कि जनपद में सभी सेन्टर 24 घण्टे कार्य कर रहे है व जनपद में आयुष वेड की कमी न हो जिसके लिये लगातार आयुष वेड बढाने का कार्य गतिमान है। उन्होने अवगत कराया कि आयुष वेड बढाने को लेकर नीजि अस्पतालो से भी लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिला अस्पताल में कोविड-19 से पीडित मरीजो की सुविधा हेतु डिस्प्ले लगाया गया है ताकि परिजन अपने मरीज से डिस्प्ले के माध्यम से वार्ता कर सकें। उन्होने बताया कि जनपद में लगातार मास्क व सामाजिक दूरी के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर मिशन निदेशक स्वाथ्य बंशीधर तिवारी, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, एसीएमओ अविनाश खन्ना, डा0 हरेन्द्र मलिक, सहित कोविड-19 से सम्बन्धित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
————————————————-
योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023