जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 15 दिसम्बर (मंगलवार) को देर सांय कलक्टेªट सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई

रूद्रपुर 16 दिसम्बर,2020- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 15 दिसम्बर (मंगलवार) को देर सांय कलक्टेªट सभागार में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। उन्होने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन जनपद में आने की सम्भावना को देखते हुये स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के कार्यो को बेहतर से संपादित करने से पूर्व में ही समूचित व्यवस्थाओं की प्लानिंग अभी से ही सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी वैक्सीनेशन के कार्यो को गम्भीरता से ले व कर्मचारियों को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसको भलिभांति समझ ले ताकि वैक्सीन के कार्यो में किसी भी तरह की कोई संदेह न रहे। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वैक्सीन वैन, वैक्सीन को स्टोर करने, मेंटन बनाये रखने लिये विद्युत/जनरेटर व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था व डीप फ्रिजर आदि व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि वैक्सीनेशन के कार्यो के लिये बूथ बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखा जाये कि वहा पर आवागमन सुगम हो व उपचार से सम्बन्धित उकरण तथा कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुये बूथ का चयन करें। उन्होने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि यदि इस दौरान कोई व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया तो उसके लिये भी बूथ स्तर पर अतिरिक्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि उक्त व्यक्ति को शीघ्र उपचार दिया जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी प्रमोद कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, एसीएमओ डा0 उदयशंकर, डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्न, डा0 मनु खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रूद्रपुर दीपक गोस्वामी आदि उपस्थित थे।
———————————————-
योगेश मिश्रा, उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी मो0-7055007008
केेएल टम्टा अपर जिला सूचना अधिकारी मो0- 7055007023
फ़ोन – 05944-250890,ईमेल- diousnagar2013@gmail.com