बंद करे

जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाऐ योजना 2015 (नालसा) का आयोजन

प्रकाशित तिथि : 20/11/2019
IMG-20191120v

रूद्रपुर 20 नवम्बर 2019- जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय रूद्रपुर में मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिये विधिक सेवाऐ योजना 2015 (नालसा) का आयोजन जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रपुर, ऊधमसिंह नगर द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता स्थायी लोक अदालत के वरिष्ठ सदस्य उमेश जोशी द्वारा किया गया व पैनल अधिवक्ता श्री रमेश चन्द्र शर्मा के द्वारा संचालन किया गया जिसमें उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में श्रीमती सुभाषिनी द्विवेदी, आर0 एस0 रावत, श्री राधेश्याम शुक्ला एडवोकेट, मानसिक रोग चिकित्सक इश कुमार ढल्ला, सेवक सिंह, ज्ञान प्रकाश दूबे, कंचन, अनिता, सोनी शालनी गुप्ता, विजय कुमार आर्या, सुनील शर्मा उपस्थिति रहें।
शिविर में मानसिक रोग चिकित्सक इश कुमार ढल्ला ने कहा कि मानसिक रोगी को परिवार की विशेष सहानुभूति की आवश्यकता होती है जिसमें इस बात का अहसास दिलाया जाता है कि वह जल्दी ठीक हो जायेगा। श्रीमती सुभाषिनी द्विवेदी जी द्वारा स्थायी लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया गया व पैनल अधिवक्ता श्री रमेश चन्द्र शर्मा ने विधिक सेवा प्राधिकरण 1987 की धारा-12 के अन्र्तगत वे व्यक्ति जिन्हे अशक्त व्यक्तियों जिसको समान अवसर, अधिकारों की रक्षा और पूर्ण सहभागिता अधिनियम 1995 के तहत परिभाषित किया गया है वे सभी व्यक्ति विधिक सेवाओं के हकदार है। अन्त में सभाध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने उपस्थित पैरा लिगल वारन्टरों से पूरे जिले में जा कर मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की सेवा करते हुये उन्हे उनके अधिकार बताने का आवाहन किया व कहा कि मानसिक रोगीयों को कोई भी परेशानी होने पर उन्हे जिला चिकित्सालय में लाकर इलाज कराये जहां कि इनका निःशुल्क इलाज होगा व इन्हे उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कानूनी अधिकार भी बताये जायेगें और किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का अवाहन किया।

– – – –
जिला सूचना अधिकारी
उधमसिंह नगर।

फ़ोन – 05944-250890, ईमेल- diousnagar2013@gmail.com