Taking a review meeting of the concerned officials department-wise, the necessary guidelines were given by the District Collector Smt. Ranjana Rajguru

रूद्रपुर 11 फरवरी,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विधानसभावार की गयी घोषणाओं की विभागवार सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गहना से समीक्षा बैठक लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की विधानसभावार शासन स्तर पर शीघ्र ही समीक्षा की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गम्भीरता से लेते हुये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस भी अधिकारी के स्तर पर किसी भी कारण से कार्य लम्बित है वे आवश्यक कार्यवाही करते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि समीक्षा के दौरान कार्यो की सही जानकारी नही पायी जायेगी तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को भी देखे व एक-एक कार्यो का अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले ताकि कार्यो में कोई कमी न रहे। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी अपने स्तर पर कोई कार्य लम्बित न रखे। जिस किसी भी स्तर पर कार्यो से सम्बन्धित वार्ता होनी है उनसे समन्वय बनाते हुये निस्तरण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी ललित चन्द्र आर्य, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी, ईई लोनिवि एवपीएस रावत, मनोज दास, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, एई सिंचाई प्रमोद मिश्रा, ईई जल संस्थान तरूण शर्मा, ईई पेयजल निगम एके कटारिया, पीएन चैधरी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
——————-
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com