Sports Minister Arvind Pandey held a press conference at Haripura Baur Reservoir

रूद्रपुर 02 फरवरी 2020- हरिपुरा बौर जलाशय को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाकर उसे देश व प्रदेश के मानचित्र में लाने के लिये आज खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा हरिपुरा बौर जलाशय में पे्रस वार्ता की गई। उन्होने कहा हरिपुरा बौर जलाशय को पर्यटन हब बनाना मेरे लिये महत्वपूर्ण सपना है। उन्होने कहा हरिपुरा बौर जलाशय हमारे पास प्रकृृति की दी हुई सुन्दर सम्पदा है। इसका उपयोग होना अब शुरू हुआ है। उन्होने कहा भविष्य में हरिपुरा बौर जलाशय पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे जायेगा। उन्होने कहा हम सभी नई सोच के साथ आगे की परिकल्पनाओं को साकार करें। उन्होने कहा किसी भी कार्य को शुरू करने में मेहनत की आवश्यकता है। उन्होने कहा इस क्षेत्र के विकास के लिये जलाशय को टुरिज्म डेस्टिनेशन में चयन कराया गया है। उन्होने कहा इसके विकास में प्रत्येक व्यक्ति का सामुहिक सहयोग मिलना चाहिये ताकि भविष्य में इसके सार्थक परिणाम निकले। उन्होने कहा आनेवाले समय में यह पर्यटन का बडा हब साबित होगा। इससे जहां पर्यटको का अधिक आवागमन होगा वही स्थानीय लोगो के रोजगार के अवसर भी बढेगें। आने वाली पीढी को एक अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध होगा। उन्होने कहा इसके विकास में जो भी कमिया दिखाई दे रही है उसे धीरे-धीरे ठीक कर लिया जायेगा। उन्होने कहा बौर जलाशय के अन्तर्गत जल क्रीडाये भी कराई जायेगी। जिससे देश के साथ-साथ विदेशो में भी बौर जलाशय को पहचान मिल सकें। उन्होने पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा पर्यटन आवास को ठीक कराते हुये इसकी देख-रेख हेतु पी0आर0डी0 जवानो की नियुक्ति कराई जाय। श्री पाण्डेय ने बताया वर्तमान में टिहरी एडवेंचर द्वारा जलाशय में स्पीड बोट,पल्टून बोट,जैट्स स्की,जैट अटैक,बनाना राइड व बंपर राइड बोटो का उपयोग पर्यटको को घुमाने हेतु किया जा रहा है। साथ ही ब्लू बिंगस द्वारा पैरामोटर्रिगं के अन्तर्गत आने वाले पर्यटको को सुविधा दी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम,बीसी त्रिवेदी,एइ प्रकाश चन्द्र पाण्डे,लाईजन आफिसर एसपीएस नेगी सहित कई जनप्रतिनिधि व मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
– – –