Hon’ble Vice-President Cabinet Minister (Status) State Level Twenty Point Program Implementation Committee Mr. Sher Singh Gadhia is coming on the district tour
रूद्रपुर 02 जनवरी,2021- मा0 उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री स्तर (दर्जा) राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति श्री शेर सिंह गढिया जनपद भ्रमण पर आ रहे है। प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार श्री गढिया 03 जनवरी को सांय 06 बजे राज्य अतिथि गृह रूद्रपुर में पार्टी कार्यक्रर्ताओं से भेंट वार्ता करेंगें तथा अगले रोज 04 जनवरी को 11 बजे कलक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति, जिला टास्कफोर्स से सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। तद्दुपरांत श्री गढिया 02 बजे से रूद्रपुर से खटीमा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित विकास खण्ड/नगर क्षेत्र में योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेगें तथा 06 बजे बनबसा के लिये प्रस्थान करेगें।
– – – – –
Distt Information Office
114- Collectrete, Rudrapur
US Nagar
Phone- 05944-250890, e-mail- diousnagar2013@gmail.com