- Home
- News & Events
- जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य सतीष उनियाल ने बताया कि जनपद के उपभोक्ता षिकायत निवारण मंच द्वारा खटीमा एवं सितारगंज क्षेत्रों में षिविर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समााधन किया जायेगा।
News & Events
Print
जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य सतीष उनियाल ने बताया कि जनपद के उपभोक्ता षिकायत निवारण मंच द्वारा खटीमा एवं सितारगंज क्षेत्रों में षिविर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समााधन किया जायेगा।
Publish Date: 10-07-2017
रुद्रपुर 10 जुलाई - जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य सतीष उनियाल ने बताया कि जनपद के उपभोक्ता षिकायत निवारण मंच द्वारा खटीमा एवं सितारगंज क्षेत्रों में षिविर लगाकर बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समााधन किया जायेगा। उन्होंनेे बताया कि षिविर का आयोजन 13 जुलाई को खटीमा में उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण कार्यालय में एवं 14 जुलाई को सितारगंज में अधिषासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय में मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 04 बजे तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि षिविर में न्यायिक सदस्य, तकनीकी सदस्य, उपभोक्ता सदस्य एवं यूपीसीएल के अधिकारियों द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत बिल, मीटर एवं नये कनेक्षन सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। श्री उनियान ने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा है कि जिनकी इस प्रकार की समस्याएं हैं वे अपनी समस्याओं से सम्बन्धित सभी उपलब्ध अभिलेखों के साथ षिविर में पहुंचर षिविर का लाभ उठाएं।